पुलिस ने जानकारी दी है कि मुखलिसपुर निवासी कारोबारी श्याम गांधी वर्मा शनिवार की रात इंटरसिटी ट्रेन से खलीलाबाद उतरे। इसके बाद वह मोटरसाइकिल से अपने घर जाने लगे। रास्ते में त्रिपाठी मार्केट के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार लुटेरों ने उनको रोक लिया और रुपये से भरा बैग छिनने की कोशिश करने लगे।
विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी और बैग छीनकर फरार हो गए। घायल व्यापारी को मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद कोतवाली के तामेश्वरनाथ चौकी पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया।
इस दौरान एक बाइक सवार बदमाश ने सिपाही पर ही अपनी मोटरसाइकिल चढ़ा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।