बांदा, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर थाने के कटरा गांव में शनिवार को कब्रिस्तान से बरामद एक किशोरी के शव के मामले में पुलिस अधीक्षक ने रविवार को कहा कि चिकित्सीय परीक्षण के दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि 14 साल की किशोरी रेनू से पहले दुष्कर्म किया गया, उसके बाद पहचान छिपाने के लिए सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई, बाद में तेजाब से उसका चेहरा जला दिया गया। यह चिकित्सीय जांच में पता चला है।
उन्होंने कहा कि अपराधी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।