Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : क्लर्क रिश्वते लेते पकड़ा गया

उप्र : क्लर्क रिश्वते लेते पकड़ा गया

वाराणसी पुलिस के अनुसार, विकलांग महिला अमरावती देवी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने अपने जीपीएफ व पेंशन के लिए सीएमओ दफ्तर में अर्जी लगाई थी। उनका काम करने के बदले में वहां तैनात क्लर्क सुनील कुमार महिला से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।

महिला ने 8 जून को इस बात की शिकायत एंटी करेप्शन की टीम से की थी। इसके बाद एंटी करेप्शन की ट्रेप टीम ने क्लर्क सुनील कुमार को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहज रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

उप्र : क्लर्क रिश्वते लेते पकड़ा गया Reviewed by on . वाराणसी पुलिस के अनुसार, विकलांग महिला अमरावती देवी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने अपने जीपीएफ व पेंशन के लिए सीएमओ दफ्तर में अर्जी लगाई थी। उनका वाराणसी पुलिस के अनुसार, विकलांग महिला अमरावती देवी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने अपने जीपीएफ व पेंशन के लिए सीएमओ दफ्तर में अर्जी लगाई थी। उनका Rating:
scroll to top