Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र ग्राम प्रधान चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी

उप्र ग्राम प्रधान चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी

लखनऊ, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। प्रथम चरण में हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

लखनऊ, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। प्रथम चरण में हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के. अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में संवेदनशील जिलों के अधिकारियों को विशेष तौर पर हिदायत दी है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव से संबंधित सभी 202 ब्लॉकों में बनाए गए 19,542 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

इन केंद्रों पर कुल 43,940 बूथ बनाए गए हैं। प्रथम चरण की तुलना में दूसरे चरण में बूथों की संख्या लगभग दो हजार कम है, लेकिन पुलिसबल की तैनाती पहले की तरह ही रखी गई है।

महानिरीक्षक(कानून-व्यवस्था) ए. सतीश गणेश ने बताया कि 16 जिलों में रिजर्व बल रखा गया है, जिसमें पीएसी की 15 कंपनी हैं। आपात स्थिति में इसे किसी भी जिले में भेजा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में हिंसा की 18 घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें 21 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। पुलिस ने इन मुकदमों में अब तक 108 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उप्र ग्राम प्रधान चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी Reviewed by on . लखनऊ, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। प्रथम चरण में हुई हिंसा लखनऊ, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। प्रथम चरण में हुई हिंसा Rating:
scroll to top