पुलिस अधीक्षक शिवशंकर यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओ पिपरी भारतभूषण तिवारी व एसओ अनपरा शोभनाथ यादव हमराहियों के साथ इलाके के बेलवादह के पास घेराबंदी कर एक बोलेरो गाड़ी बरामद कर लिया। उसमें सवार तीन युवकों- जगदंबा भारती, अमरनाथ राजभर व अखंड प्रताप राजभर को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने वाहन चोरी की बात कबूल कर ली।
उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थालों से तीन अन्य बोलेरो बरामद की गईं। उनमें से दो गाड़िया विंढमगंज व अनपरा से चुराई गई थी। इनके पास से 10 किलो गाजा भी बरामद किया गया।