Monday , 6 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : जन्मदिन के उपलक्ष्य में अटल के गांव से दौड़ी ट्रेन

उप्र : जन्मदिन के उपलक्ष्य में अटल के गांव से दौड़ी ट्रेन

आगरा, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे ने उनके गांव को एक बड़ी सौगात दी। उनके जन्मदिन से एक दिन पहले गुरुवार को उनके पैतृक गांव बटेश्वर से आगरा-इटावा डीएमयू पैसेंजर ट्रेन गुजारी गई।

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को इस ट्रेन को रवाना किया। इस रेल परियोजना की नींव 1999 में अटल ने बतौर प्रधानमंत्री रखी थी। इस मौकेर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया भी मौजूद थे।

आगरा-इटावा डीएमयू (71909-71910) ट्रेन इटावा से सुबह 5.55 पर चलेगी और बटेश्वर सुबह 7.37 पर पहुंचेगी। ट्रेन को इटावा से आगरा पहुंचने में 4 घंटे 5 मिनट का समट लगेगा। चंबल के बीहड़ में ट्रेन चलने से बटेश्वर, शमसाबाद, फतेहाबाद, उदी, भांडई व जैतपुर कलां इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

उप्र : जन्मदिन के उपलक्ष्य में अटल के गांव से दौड़ी ट्रेन Reviewed by on . आगरा, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे न आगरा, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता एवं भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे न Rating:
scroll to top