Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » राष्ट्रीय खेल संगम में हिस्सा लेने जयपुर पहुंची छत्तीसगढ़ कबड्डी टीम

राष्ट्रीय खेल संगम में हिस्सा लेने जयपुर पहुंची छत्तीसगढ़ कबड्डी टीम

रायपुर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। क्रीड़ा भारती द्वारा राजस्थान की राजधानी जयपुर में 25 से 27 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल संगम में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी टीम गुरुवार को जयपुर पहुंच गई।

प्रतियोगिता की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी टीम ने 20 से 22 दिसंबर तक वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में राजधानी रायपुर के पाटीदार भवन में आयोजित शिविर में गहन अभ्यास किया।

छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती के सचिव सुमीत उपाध्याय ने बताया, “कबड्डी टीम का चयन नवंबर में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में किया गया था। टीम में रायपुर के अलावा धमतरी, कुरूद, बलौदा बाजार, कबीरधाम व बिलासपुर के खिलाड़ी शामिल हैं। आकाश पांडेय को टीम का कप्तान व रोहित द्विवेदी को प्रबंधक नियुक्त किया गया है।”

छत्तीसगढ़ कबड्डी टीम : आकाश पांडेय (कप्तान), देवीराम, राजेश कुमार, भूषण साहू, सुरेश साहू, आकाश माहेश्वरी, प्रिंस सिंह, बलदाऊ देवांगन, लोकेश्वर साहू, मुकेश ध्रुव, तामेश्वर साहू, गोविंद दीवान, योगेश यादव, गितेश्वर, राजेश कुमार व पी. वैष्णव।

राष्ट्रीय खेल संगम में हिस्सा लेने जयपुर पहुंची छत्तीसगढ़ कबड्डी टीम Reviewed by on . रायपुर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। क्रीड़ा भारती द्वारा राजस्थान की राजधानी जयपुर में 25 से 27 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल संगम में हिस्सा लेने के लि रायपुर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। क्रीड़ा भारती द्वारा राजस्थान की राजधानी जयपुर में 25 से 27 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल संगम में हिस्सा लेने के लि Rating:
scroll to top