Monday , 17 June 2024

Home » भारत » उप्र : जौनपुर में रेलगाड़ी से कार टकराई, 2 घायल

उप्र : जौनपुर में रेलगाड़ी से कार टकराई, 2 घायल

जौनपुर, 19 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर पैसेंजर रेलगाड़ी की कार से टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कन्हई पुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर सुल्तानपुर से आ रही सुल्तानपुर-जौनपुर-वाराणसी पैसेंजर रेलगाड़ी के सामने एक कार आ गई।

रेलगाड़ी की टक्कर से कार गड्ढे में गिर गई। कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जौनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे के करीब 45 मिनट बाद रेलगाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

उप्र : जौनपुर में रेलगाड़ी से कार टकराई, 2 घायल Reviewed by on . जौनपुर, 19 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर पैसेंजर रेलगाड़ी की कार से टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार क जौनपुर, 19 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर पैसेंजर रेलगाड़ी की कार से टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार क Rating:
scroll to top