बीती 3 नवंबर की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भंसड़िया में महिला एनआरआई द्वारा बनवाए जा रहे सत्यराम गर्ल्स हाईस्कूल में आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल कर लूटपाट की थी। महिलाओं ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी।
जिलाधिकारी किंजल सिंह ने भी एनआरआई महिलाओं के साथ हुई लूटपाट की घटना को संज्ञान में लेते हुए एसपी (खीरी) को घटना को अंजाम देने वाले अपराधियांे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
इस पर पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एम.पी. सिंह के निर्देशन में बीते 20 नवंबर की रात पुलिस व क्राइम ब्रांच के संयुक्त अभियान के दौरान देवकली रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास से तीन अपराधियों को पुलिस टीम ने घर दबोचा।
पकड़े गए अभियुक्तांे में अंकित उर्फ चिम्पू के पास से एक 315 बोर तमंचा दो कारतूस व दस हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
दूसरा, अभियुक्त पवन वर्मा पुत्र रामचंद्र निवासी बहरवा थाना फरधान के पास एक 12 बोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पकड़ा गया 3 अभियुक्त शिवम गुप्ता, पुत्र रजनीश कुमार गुप्ता निवासी गोकुलपुरी थाना कोतवाली सदर के पास से एक 12 बोर तमंचा व 2 बारह बोर की कारतूस पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि भंसड़िया मंे महिला एनआरआई के स्कूल में हुई डकैती में लगभग आधा दर्जन लोग शामिल थे। पुलिस की सतर्कता से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, फरार बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से डकैती मंे लूटा गया सामान बरामद कर लिया गया है। वहीं घटना से संबंधित दो अन्य अभियुक्त चिह्न्ति किए जा चुके हैं। उनके खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।