थाना प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म नं 3/4 पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जीआरपी ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना निवासी गोपाल राव के रूपमें हुई।
जीआरपी को गिरफ्तार आरोपी के पास से 1000 रुपये वाली एक गड्डी व 500-500 की दो गड्डियां, यानी कुल 2 लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। जीआरपी को जल्द ही इससे बड़ी बरामदगी की उम्मीद है।