मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजापुर नंबर एक गांव निवासी अच्छे लाल पटेल की तीने बेटियां रूमा (15), रेनू (13) और अमीषा (07) है। तीनों अपने ननिहाल आई ममेरी बहन विजयगिरी गांव निवासी पूजा (14) के साथ रविवार को बगल के गांव स्थित मैनपुर एक तालाब में नहाने गई थी। नहाने के दौरान पैर फिसलने से एक को दूसरे के बचाने के चक्कर में चारों डूब गईं।
चीख-पुकार होने से ग्रामीणों ने तालाब पर पहुंचकर चारों को बाहर निकाला। इसके बाद चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। चारों बहनों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।