पुलिस के अनुसार, आगरा जिले के बरहन क्षेत्र में गांव जटौरा निवासी 25 वर्षीय रजनी ने अपने मायके थाना उत्तर के मायापुरी में पिता दीवान सिंह की मदद से पति बीरेन्द्र व ससुर भूपसिंह के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट करने और घर से निकालने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर उसे जिला अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। महिला के शरीर पर चोट के काफी निशान बताए गए हैं।
दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव राजा के ताल स्थित गोला गांव निवासी 20 वर्षीय रीता देवी ने भी थाना मटसैना में अपने पिता नत्थीलाल के साथ थाना मटसैना में पति राजेश कुमार और जेठ-जिठानी के खिलाफ दहेज को लेकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को मात्र दो वर्ष हुए हैं, और पति अपने परिजनों के इशारे पर आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। पुलिस ने उक्त महिला का भी सरकारी ट्रॉमा सेन्टर में चिकित्सा परीक्षण कराया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों मामलों में फिलहाल जांच जारी है।