पीड़िता के अनुसार, उसके पति अखिलेश वर्मा कामकाज के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर में वह अकेली रहती है। बीते मंगलवार की रात वह घर में ठंड के चलते अलाव जलाकर बैठी थी। रात करीब 8 बजे गांव का एक युवक उसके घर पहुंचा और ठंड लगने की बात करते हुए अलाव के पास बैठ गया।
आरोप है कि कुछ समय बाद बदनीयत से युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और विरोध करने बावजूद उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस घटना के बाबत प्रभारी कोतवाल विहागड़ सिंह यादव का कहना है कि पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी युवक कोतवाली क्षेत्र के अजगरा डिहवा गांव निवासी सत्यदेव वर्मा को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।