ग्राम पंचायत रामपुर कोड़रहा से एक नए ग्राम पंचायत खवासपुर का इस वर्ष सृजन हुआ है। ग्राम पंचायतों को विकास कार्यो से संतृप्त करने के लिए सरकारी पहल तो अच्छा है, लेकिन ऐसे में वोट के ठेकेदारों ने कारगुजारी करते हुए बिहार प्रांत के लगभग 150 मतदाताओं को खवासपुर में जोड़ दिया है।
क्षेत्र पंचायत चुनाव से लेकर अब तक मतदाता सूची में धांधली का क्रम चल रहा है। ऐसे में ब्लाक प्रशासन द्वारा बिना जांच-पड़ताल किए ही बिहार के मतदाताओं का नाम जोड़ने पर लोग उंगली उठा रहे हैं।
एसडीएम राधेश्याम पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर गंभीर कार्रवाई होगी। इसके लिए बीडीओ व एडीओ को भी निर्देशित किया गया है।