बिजनौर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार को कथिततौर पर एक प्रेमी युगल ने मुरादाबाद हाई-वे पर एक मठ के पास जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि सुबह मठ पर सफाई करने पहुंचे सुबोध कुमार ने दोनों के शव देखकर पुलिस को सूचना दी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। करीब 11 बजे दोनों की पहचान हुई। दोनों ही कस्बा हल्दौर के रहने वाले हैं।
युवती सैनी बिरादरी की बताई जा रही है और युवक का संबंध वैश्य समुदाय से बताया जा रहा है। दोनों के परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त की है।
पुलिस का कहना है कि लड़का पहले भी छेड़छाड़ के मामले में थाने आ चुका है। दोनों परिवार के लोगों ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इसी कारण कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है।