जानकारी के मुताबिक, बघौचघाट थाना क्षेत्र के हरिमहुंवा के मिश्रौली टोला निवासी 19 वर्षीय गोविंद गौड़ 12वीं का छात्र था। बताते हैं कि उसका गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बताते हैं कि शुक्रवार की रात वह भोजन करने के बाद सोने चला गया। लेकिन रात को किसी का फोन आने पर वह घर में मोबाइल छोड़ घर से बाहर निकल गया। शनिवार तड़के किसी ने उसके ही फोन पर गोविंद की हत्या किए जाने की सूचना दी। घर वाले गोविंद को खोजते हुए खेत में पहुंचे, जहां ट्यूबेल के समीप गोविंद का शव पड़ा था।
मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही युवक के मोबाइल पर हुई बातों के आधार पर एक युवती समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
क्षेत्राधिकारी (सदर) डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक की हत्या के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।