इसी जानकारी तब हुई जब महिला के फ्लैट से बेहताशा बदबू आने लगी और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार के बाद जब पड़ोसियों ने महिला व उसके बेटे को नहीं देखा तो वह उसके घर गए, घर के पास पहुंचते ही बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया व महिला और उसके बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला का नाम अरविन्द गिल (उम्र 52)व बेटे का नाम गगन है। महिला रेलवे बोड में प्राइवेट सेक्रेट्री की नौकरी करती थी व महिला का बेटा गगन बीटेक का छात्र था। महिला पति से अलग रहती थी।