लखनऊ , 15 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बुधवार को पार्टी के पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली। इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसदों, विधायकों व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों की जिम्मेदारी भी तय की तथा साथ ही महासम्पर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत कराने की बात भी कही।
पार्टी कार्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बसंल ने भी बैठक में भाग लिया।
बैठक के संदर्भ में वाजपेयी ने बताया कि बैठक के लिए आमंत्रित 327 लोगों में से 280 लोगों ने बैठक में भाग लिया। पार्टी के सभी पूर्व सांसदों, विधायकों व जिला पंचायत अध्यक्षों से मई से प्रारम्भ होने वाले तीन माह के महासम्पर्क अभियान जिसमें डिजिटल सदस्यता के माध्यम से सदस्य बने लोगों के घर-घर जाकर लोगों से व्यक्तिगत संपर्क, पार्टी की नीति पर चर्चा तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत कराने पर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश और केंद्र सरकार द्वारा संशोधित भूमि अधिग्रहण विधेयक की खूबियों से किसानों की अवगत कराने को लेकर व्यापक चर्चा की गयी।
वाजपेयी ने कहा कि संपर्क अभियान के अतिरिक्त 26 जून को मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने, 21 जून को अतंराष्ट्रीय योग दिवस को गावं-गांव और घर-घर पहुंचाने तथा अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर माह में कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण में सक्रिय सहयोग को लेकर अभियान चलाया जायेगा।
भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि किसानों को अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के कारण हुई फसलों की तबाही की भरपाई किसानों तक पहुंचे इसके लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर दबाव तथा रामपुर में वाल्मीकि परिवारों के लोगों को नगरपालिका द्वारा उजाड़ने के संदर्भ में भी व्यापक चर्चा हुई है।