नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किए गए स्टिंग ऑपरेशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को विभिन्न खाद्य उत्पादों की बिक्री को मंजूरी देने के लिए रिश्वत मांगते दिखाए जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत के खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को निर्देश दिया है कि इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार को कहे।
एफएसएसएआई ने स्पष्ट किया है कि जिन अधिकारियों के नाम स्टिंग ऑपरेशन के दौरान आए हैं, वे एफएसएसएआई में काम नहीं कर रहे, बल्कि राज्य सरकार के कर्मचारी हैं।
एफएसएसएआई ने यह भी जानकारी दी है कि राज्य सरकार को भ्रष्ट प्रचलनों में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा गया है।