लखनऊ, 11 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट में मौजूदा साल के लिए तबादला नीति में बदलाव और सैफई में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के साथ ही कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, अखिलेश ने देश के पहले साइकिल राजमार्ग को भी मंजूरी दी है। यह राजमार्ग आगरा से लायन सफारी इटावा तक होगा।
बयान के अनुसार, नई स्थानांतरण नीति के तहत हर साल की तरह मंत्रियों, प्रमुख सचिवों व विभागाध्यक्षों के लिए स्थानांतरण के मानक तय किए जाएंगे साथ ही यह तबादला नीति कितने दिनों के लिए होगी, इसकी अवधि को मंजूरी दी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि इस अवधि के बाद मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद ही तबादले किए जा सकेंगे। इसके अलावा कानपुर देहात की नगर पंचायत झींझक को उच्चीकृत कर तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई है।
बैठक में पशु चिकित्सकों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और इसके एवज में उन्हें प्रैक्टिस बंद भत्ता दिया जाएगा।
बयान के अनुसार, राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे को मॉडल बस अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत कई निर्माण कार्यो को मंजूरी दी गई है। कैसरबाग बस अड्डा हवाईअड्डा की तर्ज पर बनेगा।
सपा अध्यक्ष मुलायम व उनके परिजनों के प्रभाव क्षेत्र वाले जिलों की कई परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है। इटावा के सैफई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा, जबकि मैनपुरी कलेक्ट्रेट में 150 सीटों की क्षमता का हॉल बनेगा, पुराने भवन गिरेंगे।
बयान के अनुसार, कन्नौज में हरसेन, पीलीभीत में अमरिया, चंदौली में नौगढ़ के रूप में नई तहसीलें बनेंगी। कन्नौज में बाल संग्रहालय में कई सुविधाएं दी जाएंगी।
लखनऊ में गोमती नगर में 200 बिस्तरों के बाल एवं महिला चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाएं जाने संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लग गई, जबकि विधान परिषद सचिवालय के समूह ‘ग’ कर्मचारियों को सीयूजी नंबर मिलने को भी हरी झंडी मिल गई।
बयान के अनुसार, पुलिस विभाग के पुराने भवन ध्वस्त करके नए भवन बनाए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी कैबिनेट ने दी है।