मामला शहर के गंगेश्वर कालोनी स्थित नाथूराम गली का है। पीड़ित किशोरी की मां का कहना है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी सुमन (काल्पनिक नाम) मानसिल रूप से कमजोर है। वह पड़ोस में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही थी, तभी मोहल्ले के ही साहब सिंह उर्फ लल्ला और उसका साथी दीपक किशोरी को उठा ले गए और पड़ोस के बाग में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
जब देर रात तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे तलाशने निकल पड़े। इसी दौरान किशोरी की चीख बाग में सुनाई दी। बाग में पहुंचे परिजनों ने साहब सिंह को मौके पर ही दबोच लिया। वहीं दीपक अंधेरा होने के कारण भागने में सफल हो गया।