राठ कस्बे के औड़ेरा रोड के पास कूड़ा-कर्कट उठाने गई नगर पालिका की जेसीबी मशीन गहरे तालाब में गिरकर डूब गई, जिससे पालिकाकर्मियों में हड़कंप मच गया। संयोगवश जेसीबी मशीन चालक किसी तरह बाहर आ गया, वरना वह भी हादसे का शिकार हो सकता था।
मशीन रात भर तालाब में पड़ी रही, जिससे पालिका को काफी नुकसान पहुंचा। उरई से दो मशीनें मंगवाकर तालाब में पड़ी जेसीबी मशीन को बाहर निकाला जा सका।
राठ कस्बे में औड़ेरा रोड पर पूर्व चेयरमैन कंधीलाल के घर के पास कूड़ा-ककट्र उठाने गई ट्रॉली के फंस जाने पर राठ नगर पालिका परिषद ने जेसीबी मशीन भेजी थी। हालांकि लोगों ने कहा था कि यह गली संकरी है, जहां से मशीन नहीं जा सकती।
नगर पालिका ने मनमानी करते हुए जेसीबी मशीन मौके पर भेज दी। जेसीबी मशीन जैसे ही तंग गली से होते हुए आगे बढ़ी, गहरे तालाब में गिरकर डूब गई। मशीन का चालक बाल-बाल बचा।
आसपास मार्ग में काम कर रहे मजदूरों के जरिए मशीन को तालाब से बाहर निकालने के प्रयास किए गए मगर कोई सफलता नहीं मिली। रात भर जेसीबी मशीन तालाब में पड़ी रही।
गुरुवार सुबह उरई से दो मशीनें मंगवाकर गहरे तालाब से जेसीबी मशीन बाहर निकाली जा सकी। लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद की लापरवाही से यह घटना हुई।