नाले में महिला का शव राहगीरों ने देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को नाले से निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि महिला की हत्या करने के बाद अपराधियों ने गुनाह छिपाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र कासिमपुर में बेहंदर कलां गांव निवासी मुंशीलाल शनिवार की सुबह शौच के लिए गांव के बाहर बरसाती नाले के पास गया तो वहां पानी में एक महिला का शव उतराता दिखाई पड़ा। वह चिल्लाने लगा। उधर से गुजर रहे राहगीर उसके पास आए तो उसने महिला के शव की ओर इशारा किया।
आशंका जताई जा रही है कि महिला की कहीं दूसरी जगह हत्या किए जाने के बाद शव को नाले में फेंका गया है।
कासिमपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक परशुराम सिंह ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि महिला की उम्र 22 साल के आसपास है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जा सकेगी। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बलरामाचारी दूबे ने बताया कि शव के पास किसी चार पहिया वाहन के निशान भी मौजूद हैं। इससे लगता है कि हत्या कहीं और की गई। इसके बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया।