केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मीजल्स रूबेला वैक्सीन को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में चरणबद्ध रूप से शामिल करना तय किया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रारम्भ में नौ माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों के लिए मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में 26 नवम्बर से चलाया जाना प्रस्तावित है। यह अभियान 5 सप्ताह के लिए चलाया जाएगा, जिसमें प्रथम 2 सप्ताह स्कूल, सरकारी, प्राइवेट, मिशनरी, मदरसे, मांटेन्सरी, इत्यादि आधारित अगले 2 सप्ताह समुदाय आधारित क्षेत्रों एवं अन्तिम 1 सप्ताह छूटे हुए क्षेत्रों में बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के लिए प्रदेश में 9 माह से 15 वर्ष के लगभग 7.64 करोड़ बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व देश के 20 राज्यों में यह अभियान चलाकर 9 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेष 21वां राज्य है। जनपद कासगंज में लगभग साढे चार लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि मीजल्स यालि खसरा से हम पहले से परिचित हैं लेकिन रूबेला बीमारी से यदि मां ग्रसित हो जाए तो गर्भ में ही बच्चे को विभिन्न बीमारियां घेर लेती हैं। इसमें सुनने- देखने की क्षमता कम होना, दिल में छेद होना, दिमाग और सिर का छोटा होना, विकास बाधित होना जैसी समस्यायें बच्चे में आ जाती हैं। जिससे बचाव के लिए इस अभियान को चलाया जाएगा और माता-पिता को इस टीकाकरण के फायदे समझाते हुए टीकाकरण किया जाएगा।