बलरामपुर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में दहला नाले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 25 लोग सवार थे। बाकी लोगों को बचा लिया गया। जिलाधिकारी के मुताबिक, सभी 11 शव बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में हर वर्ष दुर्गा पूजा होती है। बरगदहीं गांव के लोग मूर्ति विसर्जन करने के बाद देर रात लौट रहे थे। अभी गांव के नजदीक दहला नाले के पास आए ही थे कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई, जिससे यह हादसा हो गया।
मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।
जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला ने बताया कि इस हादसे में डूबे सभी 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक पहचानपत्र पानी में तैरता हुआ पाया गया है, जिसमें नाम अर्जुन लिखा है, लेकिन इस नामक कोई व्यक्ति आसपास के इलाके में नहीं मिला।