लखनऊ , 8 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि उन्नाव में लखनऊ -कानपुर राजमार्ग पर अजगैन थाना क्षेत्र में जेआरओ पंप व चमरौली के बीच लखनऊ से कानपुर जा रही एक वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे वैन में सवार शशिकला पत्नी विजय बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, वैन में बैठे सरिता, निर्मला व शिव प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन को क्रेन से हटवाने के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। पहले उनको उन्नाव जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से सभी घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया।