किशोरी का कहना है कि आरोपी युवक से उसका एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। इसी बीच आरोपी की नौकरी रेल विभाग में लग गई।
किशोरी का आरोप है कि शादी की बात छेड़ने पर युवक ने उसे 19 जून की शाम अपने घर पर बुलाया और उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि उन्हें तहरीर मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।