ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे, उप्र राविप अभियंता संघ के अध्यक्ष आर.के. सिंह और महासचिव डी.सी. दीक्षित ने बताया कि 2 सितंबर को हो रही एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय बिजली कर्मचारियों एवं इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति तथा ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरशन की मीटिंग में पहले ही लिया जा चुका है।
निर्णय के अनुसार, बिजली इंजीनियर राजधानी लखनऊ सहित सभी जिला एवं परियोजना मुख्यालयों पर विरोध सभा करेंगे।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी, कार्पोरेट परस्त नीतियों एवम ऊर्जा क्षेत्र सहित सभी सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया से अभियंताओं में भारी गुस्सा है, जिसके विरोध में हो रही हड़ताल का बिजली इंजीनियर पूर्ण समर्थन करते हैं।