सीओ (बाजारखाला) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 70 वर्षीय कबाड़ी इकराम अली सआदतगंज के रामनगर इलाके में इक मीनारा मस्जिद के पास अकेले रहते थे। इकराम के तीन भाई भी हैं जो कुछ दूरी पर अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। इकराम ने दो शादियां की थीं, पर दोनों पत्नियां उसको काफी साल पहले ही छोड़कर जा चुकी हैं।
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर इकराम अली अपने घर से निकले थे। इसके बाद वह मीट अपने एक भाई की पत्नी को देखकर चला गया था। मीट देने के बाद वह लापता हो गए। रविवार की सुबह कैम्पवेल रोड स्थित पारस लॉन के पास इकराम अली का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने छानबीन की तो इकराम के पेट पर चाकू से वार के कई निशान मिले। आसपास के लोगों ने पुलिस को इकराम का नाम व पता भी बताया।
एसपी (पश्चिम क्षेत्र) अजय कुमार मिश्र ने बताया कि इकराम शराब पीने का आदी था। पुलिस शराब के विवाद व अन्य वजहों को लेकर छानबीन में लगी है।
सआदतगंज पुलिस ने इकराम अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।