पुलिस के मुताबिक, यह घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कपिल नागर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के सूरजपुर जिला न्यायालय में स्थित चैम्बर में बैठते हैं। वो फिलहाल एलएलबी अन्तिम वर्ष के छात्र भी हैं। सोमवार को वह अपना काम खत्म कर कोर्ट के गेट नंबर चार से निकल रहे थे।
आरोप है कि तभी सर्विस रोड पर आल्टो कार पर सवार बदमाशों ने कपिल पर हमला बोल दिया और उनपर फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली लगने से कपिल घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।