Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : वैकल्पिक उर्दू प्रवीणता परीक्षा मंगलवार से

उप्र : वैकल्पिक उर्दू प्रवीणता परीक्षा मंगलवार से

जूनियर हाईस्कूल/हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में समस्त राजकीय तथा निगमों व स्थानीय निकायों के वह सभी अधिकारी/कर्मचारी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने हाई स्कूल स्तर या समकक्ष अथवा उच्च स्तर की परीक्षा में उर्दू विषय के रूप में न लिया हो।

यह परीक्षा 20 जनवरी से राजकीय इंटर कालेज, निशातगंज, लखनऊ, राजकीय इण्टर कालेज, मुरादाबाद, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, महात्मा गांधी मार्ग, सिविल लाइन्स इलाहाबाद एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा में परीक्षा आयोजित होगी।

हाईस्कूल स्तर के उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को क्रमश: 1400 रुपये, 1000 रुपये तथा 800 रुपये नगद पुरस्कार तथा जूनियर हाई स्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियांे को क्रमश: 600 रुपये 400 रुपये तथा 200 रुपये का नगद पुरस्कार तथा साथ में दक्षता प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

उप्र : वैकल्पिक उर्दू प्रवीणता परीक्षा मंगलवार से Reviewed by on . जूनियर हाईस्कूल/हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में समस्त राजकीय तथा निगमों व स्थानीय निकायों के वह सभी अधिकारी/कर्मचारी भाग ले सकते हैं, जिन्ह जूनियर हाईस्कूल/हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में समस्त राजकीय तथा निगमों व स्थानीय निकायों के वह सभी अधिकारी/कर्मचारी भाग ले सकते हैं, जिन्ह Rating:
scroll to top