जद (यू) सूत्रों के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी इसी क्रम में 14 जून को वाराणसी में आयोजित ‘शराब बंदी संकल्प’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन महमूरगंज स्थित शिवाजी नगर कॉलोनी में होगा। इस आयोजन में विशेष रूप से महिलाएं, किसान और बुनकर समाज के लोग भाग लेंगे। ये सभी लोग पूर्ण रूप से शराब बंदी का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम में बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शराब बंदी की मांग उठाई जाएगी।