जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के करीब 4:30 बजे गोरखपुर जनपद के मोहद्दीपुर निवासी विवेक प्रताप शाही पुत्र दिवंगत वीरेन्द्र प्रताप शाही अपनी फारच्यूनर कार से संतकबीरनगर के धनधटा की तरफ से रामजानकी मार्ग पर बस्ती के कलवारी के तरफ जा रहे थे। उनके साथ उनके दोस्त अमृत राज सिंह भी कार में सवार थे।
बताते हैं कि कलवारी थानान्तर्गत पांऊ चौराहे के पास सामने से किसी जानवर के आने पर उनकी फारच्यूनर कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वासथ्य केन्द्र कुदरहा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने विवेक और अमृत को मृत घोषित कर दिया।