इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या से उनके खिलाफ (विजय बहादुर) कार्रवाई करने की संस्तुति की है।
भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से विधायक विजय बहादुर यादव को पार्टी नीति के विरुद्ध आचरण करने, दल के मुख्य सचेतक एवं भाजपा विधान मंडल दल के नेता के आदेश-निर्देश न मानने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण विधान मंडल दल की सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यादव का आचरण स्वेच्छा से दल-त्याग करने की परिधि में आता है इसलिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की है।
खन्ना ने उप्र विधान परिषद् एवं राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के 41 विधान सभा सदस्य थे, लेकिन विधान परिषद चुनावों में उसके दोनों प्रत्याशियों को 51 मत प्राप्त हुए। साथ ही राज्यसभा में भी भाजपा के अधिकृत व समर्थित प्रत्याशी को कुल 54 वोट मिले।
इससे स्पष्ट है कि भाजपा के प्रति जनसमर्थन बढ़ रहा है तथा जनसामान्य में पार्टी की स्वीकार्यता बढ़ी है।