यह मामला गुन्नौर कोतवाली इलाके का है। यहां चार दिन पहले लोहरपुरा गांव से सतीश नाम के ग्रामीण को अगवा कर लिया गया था। बबराला पुलिस चौकी के सिपाही सतेंद्र यादव और महबूब को खबर मिली कि अपहृत सतीश सपा विधायक रामखिलाड़ी के आवास पर मौजूद है। इसके बाद वे दोनों विधायक आवास पहुंच गए। सिपाहियों को देखकर आरोपी विधायक की कोठी के अंदर घुस गए। उनका पीछा करते हुए सिपाही भी विधायक आवास में दाखिल हो गए।
सिपाही सतेंद्र का कहना है कि उन्होंने जब दोनों अपहर्ताओं को पकड़ा तो विधायक रामखिलाड़ी सहित उनके समर्थक उनके साथ मारपीट करने लगे। सिपाही महबूब ने किसी तरह अफसरों को हालात की जानकारी दी। इसके बाद सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
सीओ ने सिपाहियों को वहां से मुक्त करवाया। विधायक की ही कोठी से अपहृत सतीश को भी बरामद कर लिया गया।
अपहरण करने के आरोप में वासुदेव व किशोर को पकड़ लिया गया है।
दूसरी ओर, संभल के पुलिस अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।