लखनऊ, 30 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अपना वादा निभाते हुए सरकार अपने कर्मचारियों व पेंशनधारकों को चिकित्सा की कैशलेस सुविधा मुहैया कराएगी।
प्रधान सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) अरुण सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में एक सरकारी आदेश (जीओ) जारी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एक उच्च क्षमता वाली कमेटी ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारकों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा पर अपनी सिफारिश सौंप दी है।
इस महीने की शुरुआत में जब कर्मचारियों ने काम ठप किया था, तब कैशलेस मेडिकल सुविधा उनकी शीर्ष मांग थी।
सरकार ने उनके साथ बातचीत के दौरान इसका वादा किया था और जल्द ही उन्हें यह सुविधा मिल जाएगी।