एक गोली सर्राफ की पीठ के नीचे व दो गोलियां हाथों की अंगुलियों को छेदती हुई निकल गईं। खून से लथपथ सराफा कारोबारी ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों का सामना भी किया।
हथियारों से लैस बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर सर्राफ के सिर पर तमंचे की बट से ताबड़तोड़ कई हमले कर दिए। हद तो उस वक्त हुई, जब अकेले ही बदमाशों का सामना कर रहे सर्राफ कारोबारी को घायल अवस्था में खींचते हुए 200 मीटर तक ले गए।
पुलिस शूट एंड लूट गैंग्स के अपराधियों पर शक जता रही है।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर एसएसपी शलभ माथुर, एसपी पश्चिम सचिंद्र पटेल, सीओ कल्याणपुर, क्राइम ब्रांच समेत आसपास के कई थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सर्राफ कारोबारी को इलाज के लिए निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे आईसीयू में रखा है।
कल्याणपुर पुरानी बस्ती मसवापुर निवासी रमाकांत वर्मा की घर के 500 मीटर की दूरी पर स्थित ओमर गेस्ट हाउस के नजदीक चित्रा ज्वेलर्स नाम से दुकान है। रोज की तरह रविवार सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे सरार्फा कारोबारी रमाकांत वर्मा छोटे बेटे शिवम (18 साल) के साथ स्कूटी से दुकान निकले थे। रमाकांत वर्मा को दुकान के बाहर छोड़कर शिवम वापस घर लौट आया था। सर्राफ कारोबारी के हाथ में ब्लैक कलर के दो बैग थे। बैग में 25 किलो ग्राम चांदी, 900 ग्राम सोना सहित करीब 40 हजार रुपये कैश था। सर्राफ कारोबारी के बेटे सचिन वर्मा ने बताया कि लूटे गए गहनों की कीमत करीब बीस लाख रुपये है।
सर्राफ के बेटे सचिन ने बताया कि करीब दस मिनट तक बदमाशों और उनके पिता के बीच तकरार भी हुई। ज्वेलरी से भरा बैग छीनने के लिए बदमाशों ने सराफा कारोबारी के सिर पर तमंचे की बट से हमला भी किया। इतना ही नहीं लूट का विरोध करने पर करीब 200 मीटर तक घायल अवस्था में उनको खींचते हुए साथ ले गए।
खून से लथपथ सराफा कारोबारी के गंभीर चोटें आने पर बदमाशों ने ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया और हवाई फायरिंग करते हुए रावतपुर गांव की तरफ भाग निकलने में कामयाब रहे।
वारदात के बाद सराफा कारोबारी ने कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए।