थाना लोनी क्षेत्र के मुस्तफाबाद कॉलोनी के पास शनिवार सुबह सिर व हाथ कटा शव देखकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस संभावना जता रही है कि व्यक्ति की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां फेंका गया है। पुलिस को शक है कि हत्या पुरानी रंजिश में की गई है।
पुलिस का कहना है कि जिस तरह से हत्यारे ने वारदात को अंजाम दिया है उससे यह मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।