मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस संबंध में पत्र भेजकर सभी सरकारी परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाली लड़कियांे के लिए सेनेटरी नैपकिन की व्यवस्था कर उन्हें मुफ्त में प्रदान करने का आदेश जारी किया है।
किशोरी सुरक्षा योजना के तहत लड़कियों के स्वास्थ्य व सम्मान के लिए सुरक्षित माहवारी एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जाना तय किया गया है। इसके साथ ही माहवारी से जुड़ी गलत धारणांे व मिथकांे को दूर करने के लिए किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यशालांे का आयोजन किया जाएगा।