वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि 22 दिसंबर को अतुल साहू पुत्र राजकुमार साहू निवासी रिक्षरा फाटक दतिया ने थाना रक्सा में शिकायत करते हुए बताया था कि 20 दिसंबर को उनके पिता राजकुमार साहू पुत्र के साथ भगवान दास साहू अपनी एक्टिवा गाड़ी क्रमांक यूपी 93 एएस 5620 से रक्सा से दतिया जा रहे थे।
इसी दौरान हंसराज स्कूल से आगे हाइवे पर पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने एक्टिवा में टक्कर मारकर गिरा दी और फिर अगूंठी, जंजीर और मोबाइल व 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रक्सा थाना क्षेत्र में हुई इस लूट की घटना गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सोमेन वर्मा के नेतृत्व में स्वाट टीम के प्रभारी विक्रम सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई।
स्वॉट टीम प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम और थाना रक्सा पुलिस के साथ मिलकर लुटेरों की तलाश में जुटे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि सिजवाहा की ओर एक शातिर लुटेरों का गैंग निकल रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम मौके पर पहुंची और वहां से दो मोटरसाइकिल पर चार सवार लुटेरों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अजय यादव, पंकज यादव, अनिल साहू और ब्रजेंद्र सोनी बताया।
पुलिस ने अजय यादव के पास से 315 बोर का तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल व 2500 रुपये नकद, पंकज के पास से 315 बोर का तमंचा, 5 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व 2200 रुपये नकद, अनिल के कब्जे में 315 बोर का तमंचा व 5 जिंदा कारतूस, 900 रुपये व लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अजय यादव, पंकज यादव, सोनू यादव के साथ मिलकर बृजेंद्र सोनी ने राजकुमार साहू की एक्टिवा में पहले टक्कर मारी और फिर एक्टिवा गाड़ी व 18 हजार रुपये नकद व मोबाइल लूटे। राजकुमार साहू झांसी दतिया व झांसी में सट्टे कराता है।
रविवार को वह पूरे दिन का एकत्रित रुपया लेकर दतिया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने उसकी रेकी कर घटना को अंजाम दिया।