चुनाव परिणाम आने के बाद गुस्साए प्रत्याशी ने तीसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी पर हमला कर दिया। इस घटना में ग्रामसभा के परदेशी मुसहर (40) की पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, ब्लॉक 15 पर शनिवार को चरवां-बरवां गांव की मतगणना हुई। इस गांव से भी प्रधान पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। मतगणना का परिणाम आते ही एक प्रत्याशी आग बबूला हो गया। उसने एक दूसरे प्रत्याशी परदेशी मुसहर पर आरोप लगाया, “अगर वह चुनाव नहीं लड़ा होता तो हम जीत गए होते।”
ब्लॉक से अपने लड़के के साथ घर लौट रहे परदेशी पर रास्ते में ही घर से थोड़ी दूर पहले, हमला कर दिया गया।
हमले में परदेशी का लड़का भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परदेशी को सीएचसी सिकंदरपुर लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परदेशी के बेटे विशाल ने पुलिस को बताया, “हमलावर कह रहे थे कि तुम्हारे चलते हम चुनाव हार गए। अब जान ले लेंगे।”
इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गई है। घटना की छानबीन की जा रही है।