एसएसबी के अनुसार, एक संदिग्ध युवक ककरहवा बोर्डर की पगडंडी से होता हुआ आ रहा था। एसएसबी जवानों ने उसे रोका तो वह भागने लगा, जिस पर जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास झोले से चरस के 10 पैकेट बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम महेंद्र बताया।
तस्कर के पास से चरस के 10 पैकेट में से प्रत्येक में एक-एक किलो चरस थी, जिसकी अतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। एसएसबी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।