आरोपियों ने मोबाइल से फिल्म क्लिप बनाकर पीड़ित किशोरी को धमकाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। एक आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मुस्करा कस्बे की एक छात्रा दो दिन पहले सामान लेने बाजार गई थी, तभी मुस्करा थाने से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और कमरे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो क्लिप भी बना डाली और उसे वाट्सअप में डालने की धमकी दी गई।
घटना की जानकारी पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को दी, जिस पर दिल्ली में मजदूरी कर रहे छात्रा के पिता को वारदात की सूचना दी गई। दिल्ली से पीड़ित छात्रा का पिता बीते रोज आया और शाम को इस घटना की रिपोर्ट मुस्करा थाने में दर्ज कराई।
बताया जाता है कि मुस्करा पुलिस ने नीसू व विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
सामूहिक दुष्कर्म की दूसरी घटना हमीरपुर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा में हुई। एक किशोरी को धोखे से बुलवाकर राजकुमार व धीरेंद्र वर्मा ने बाइक में जबरन बैठा लिया और चंदौखी के जंगल ले जाकर किशोरी के साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी पीड़ित किशोरी को जंगल में छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर कुछेछा चौकी पुलिस मौके पर गई। सामूहिक दुष्कर्म की दो वारदातों से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि दुराचारियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही आरोपी जेल भेजे जाएंगे।