इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री याशर शाह समेत प्रमुख सचिव (ऊर्जा) संजय अग्रवाल व उप्र पावर ट्रांसमिशन के प्रबंध निदेशक विशाल चौहान भी उपस्थित रहेंगे। इसमें दो सौ उपकेंद्रों का लोकार्पण व शेष का शिलान्यास किया जाना है।
पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक ए.पी. मिश्र ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम पुराने लखनऊ के घंटाघर में आयोजित किया गया है, जिसमें राजधानी के नींबू पार्क पारेषण उपसंस्थान का भूमिपूजन समेत दर्जनभर बिजली उपकेंद्रों का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर लेसा के अधिकारी दिनभर नींबू पार्क पारेषण उपसंस्थान समेत लोकार्पण होने वाले उपकेंद्रों का जायजा लेते रहे। लेसा के मुख्य अभियंता एस.के. वर्मा ने नींबू पार्क स्थित घंटाघर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और कार्यक्रम की तैयारियां का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि राधाग्राम, आजादनगर, मोहान रोड (सरोसा) व काकोरी रोड समेत दर्जनभर बिजली उपकेंद्रों का लोकार्पण होगा।