पुलिस ने कहा कि अभियान के दौरान लूटपाट करने वाले बाइक सवार गिरोह के तीन शातिर युवकों को जहां दबोचा गया है, वहीं उनके पास से चोरी की बाइकें, लूट की रकम व हथियार बरामद किए गए हैं।
कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने शुक्रवार एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस कप्तान डॉ. अजयपाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत गुरुवार रात गश्त के दौरान नवीपुर बम्बा की पुलिया के पास नहलोई रोड पर पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम सतीश पुत्र हुक्म सिंह व नीरज पुत्र वासुदेव, नवीपुर तथा सोनू पुत्र होशियार सिंह उर्फ छंगा बताया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा, एक चाकू व एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके पास से बिना नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की है।
शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इन बदमाशों ने नवीपुर में संचालित एक र्चुी फैक्ट्री संचालक से फरवरी माह में चार हजार रुपये, मोबाइल व सिकड़ी, अंगूठी लूटने की घटना कबूल की है, लेकिन उस व्यापारी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।