एसटीएफ की टीम को कई महीनों से जाली नोटों का कारोबार करने वालों के बारे में सूचना मिल रही थी। इस पर एसटीएफ ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया और कुछ संदिग्ध लोगों का फोन नंबर भी सर्विलांस पर लगाया। इसी बीच शनिवार को सूचना मिली कि कुछ लोग जाली नोट लेकर इलाहाबाद आ चुके हैं। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने कीडगंज इलाके में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से करीब पांच लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए।
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला कि ये नोट बांग्लादेश सीमा पर स्थित पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से लाए जा रहे थे। बरामद नोटों में 500 और 1000 रुपये के नोटों के बंडल हैं। इन नोटों को इतने करीने से बनाया गया है कि शायद बैंक वाले भी धोखा खा जाएं। असली नोट में होने वाले सारे निशान इन जाली नोटों में मौजूद हैं।
एसटीएफ के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी मोहमद हैदर उर शेख नकली नोट का कारोबार करता है। आरोपी बांग्लादेश से जाली नोट लेकर आता था और यूपी के आजमगढ़ जिले के निवासी एक व्यक्ति को देता था। इसके बाद इस व्यक्ति की जाली नोटों को प्रदेश में खपाया जा रहा था।