इस तरह खुले आम हो रहे स्मैक के धंधे से युवक व युवतियां पूरी तरह नशे के आदि हो चुके हैं। परंतु पुलिस पूरी तरह मौन बनी हुई है।
वहीं सातवीं वाहिनी के सहायक सेनानायक रवि शंकर कुमार ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि एक नेपाली युवक भारी मात्रा में स्मैक लेकर नेपाल जाने वाला है। इस पर उन्होंने इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, रजनीश तिवारी, विनय कुमार,आनंद पांडेय तथा मंतेश जीएम को सीमांत पीजी कॉलेज के पीछे भेजा। तभी एक नेपाली युवक पैदल नेपाल की ओर जा रहा था।
जवानों ने उसे रुकने के लिए ललकारा तभी जवानों को देखकर युवक भागने लगा। दौड़ा कर जवानों ने उसे पकड़ लिया। तालाशी लेने पर उसके कब्जे से 47 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह स्मैक नई बस्ती से खरीद कर लाया था।
पकड़े गए युवक की पहचान जेक बहादुर सुनार (30) के रूप में की गई है। बरामद स्मैक की कीमत 9 लाख 40 हजार 675 रुपये आंकी गई है। स्मैक सहित युवक को रुपईडीहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।