दुबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के उप-कप्तान मिशेल मार्श ने कहा है कि वह आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान बनना चाहते हैं।
मिशेल को सात सदस्यीय पैनल ने बुधवार को जोश हेजलवुड के साथ टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम के लिए दो उप-कप्तानों का चुनाव किया हो।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मिशेल के हवाले से लिखा, “मैंने हाल ही में पैनल के सामने जो बात कही वो यह है कि मेरे नाम के आगे कोई टाइटल है या नहीं, यह मेरे लिए मायने नहीं रखता। मैं सर्वश्रेष्ठ इंसान, सर्वश्रेष्ठ आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी और इस ग्रुप का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “यही चाहत आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा हर खिलाड़ी की है। उम्मीद है कि मैं युवा खिलाड़ियों को इस बात का अहसास दिला पाने में सफल रहूंगा कि एक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी होना क्या होता है और हमें कहां जाना हैं।”
उन्होंने कहा, “यह मेरा लक्ष्य है। बैठक में जो लोग थे उनके सामने बोलना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में विजन रखना ऐसी बात थी जो मैंने कभी सोची नहीं थी।”
मिशेल ने कहा कि बीते 12 महीनों में मैं एक कप्तान के तौर पर निखरा हूं।
इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, “मैं बीते 12 महीनों में वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के साथ एक कप्तान के तौर पर निखरा हूं। मुझे अपने बारे में काफी कुछ पता चला है, साथ ही कप्तानी के बारे में भी।”