नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सोमवार को देश को दशहरे के शुभअवसर पर शुभकामनाएं दी तथा शांति और सद्भाव की कामना की।
अंसारी ने अपने संदेश में कहा, “मैं देश को लोगों को दशहरे के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं।”
उप राष्ट्रपति ने कहा, “पारंपरिक रूप और उत्साह से मनाए जाने वाले दशहरे महोत्सव का मतलब बुराई पर अच्छाई की जीत है और यह लोगों को भाईचारे तथा एकता की भावना से सरोबार करता है।”
अंसारी ने कहा कि आशा है कि यह पर्व देश में शांति, समृद्धि तथा सद्भाव लाएगा।