आंकड़ो के अनुसार, देश में करीब 17 प्रतिशत नवजात शिशुओं की मांओं की उम्र 15 से 19 वर्ष के बीच है।
‘अल ऑब्सरवेडर’ दैनिक के अनुसार, प्रत्येक वर्ष करीब 7,900 नवजात बच्चों को किशोरियां जन्म देती हैं। यह कुल जन्म लेने वाले बच्चों का 16.9 प्रतिशत है। यह उच्च दर वर्ष 1996 के बाद से स्थिर बनी हुई है।
जन स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज बस्सो ने एक समारोह में कहा कि किशोरियों में गर्भावस्था को कम करना सरकार की प्राथमिकता है।
दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार, जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने किशोर गर्भावस्था की दर को कम करने के उद्देश्य से एक स्र्माटफोन एप्लीकेशन शुरू किया है। ‘सेक्स गुरु’ नाम का यह एप किशोरों को गर्भधारण से जुड़े जोखिमों के बारे में शिक्षित करता है।